सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती-2021 मामले में बुधवार को दोपहर 12 बजे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
याचिकाकर्ता कैलाशचंद्र शर्मा ने राजस्थान हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच के आदेश को चुनौती देते हुए विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) दाखिल की है.
जस्टिस संजय करोल और जस्टिस मनमोहन की बेंच इस याचिका पर सुनवाई करेगी.
याचिका के जरिए 8 सितंबर के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने एकलपीठ द्वारा भर्ती रद्द करने के 28 अगस्त के आदेश पर रोक लगा दी थी.
वहीं चयनित अभ्यर्थियों ने भी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर कर दी है, ताकि उनकी सुनवाई किए बिना कोई फैसला न दिया जाए।
गौरतलब है कि एसआई भर्ती-2021 में पेपर लीक का आरोप लगने पर हाईकोर्ट की एकलपीठ ने भर्ती को रद्द करने का आदेश दिया था, जिसके खिलाफ चयनित उम्मीदवारों ने डिवीजन बेंच में अपील की थी। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है।