नई दिल्ली।
मुख्य न्यायाधीश (CJI) डी. वाई. चंद्रचूड़ पर पहले हुए हमले के बाद अब एक नया मामला सामने आया है जिसमें CJI बी. आर. गवई पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाले अधिवक्ता राकेश किशोर के खिलाफ बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने सख्त कार्रवाई की है।
BCI ने देर शाम जारी अपने आधिकारिक बयान में कहा कि अधिवक्ता राकेश किशोर की सदस्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई है। इसके साथ ही आरोपी अधिवक्ता को देश की किसी भी अदालत में पेश होने पर रोक लगा दी गई है।
बीसीआई ने अपने बयान में कहा कि इस तरह की हरकत वकालत पेशे की गरिमा और अनुशासन के खिलाफ है। संस्था ने इसे न्यायपालिका पर हमला मानते हुए कहा कि ऐसा व्यवहार न केवल न्यायालय की प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाता है बल्कि वकीलों के नैतिक आचरण पर भी प्रश्नचिह्न लगाता है।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने यह भी स्पष्ट किया है कि आरोपी वकील के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई के तहत अधिवक्ता का पक्ष सुना जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद आगे की सजा तय की जाएगी।
बीसीआई ने सभी वकीलों से अपील की है कि वे न्यायालय की गरिमा बनाए रखें और किसी भी प्रकार की हिंसात्मक या अव्यवस्थित गतिविधि से दूर रहें।