बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के वोटों की गिनती में जो रुझान नज़र आ रहा है, उसके अनुसार तो NDA बिना किसी रोकटोक के पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाली है।
अब NDA की बढ़त का आंकड़ा 201 सीटों पर पहुँच चुका है और महागठबंधन की बढ़त वाली सीटों का आंकड़ा घटकर 36 सीटों पर लीड का रह गया है।
जीत के लिए बहुमत की संख्या 122 है। रुझानों को देखकर लग रहा है कि NDA एक बार फिर अपनी सरकार बनाने वाली है।
फिलहाल वोटों की गिनती जारी है। रुझान और बढ़त के आंकड़े बदल भी सकते हैं।