दिल्ली बम ब्लास्ट को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शोपियां और कुलगाम जिलों में 200 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। इन ठिकानों में जमात-ए-इस्लामी (JeI) से जुड़े कार्यकर्ताओं के घर भी शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, नादिगाम में डॉ. हमीद फयाज और चित्रगाम में मोहम्मद यूसुफ फलाही समेत कई लोगों के घरों की तलाशी ली गई।
पुलिस के मुताबिक, इस कार्रवाई का मुख्य केंद्र जैश-ए-मोहम्मद के वाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल की जांच थी। इस मॉड्यूल की अहम कड़ी डॉ. शाहीन सईद बताई जा रही है, जिसे फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी से गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि शाहीन सीधे जैश सरगना मौलाना मसूद अजहर की बहन सादिया अजहर के संपर्क में थी और आतंकी संगठन की महिला विंग ‘जमात उल मोमिनात’ से जुड़ी हुई थी।
जानकारी के अनुसार, इस महिला विंग को सादिया अजहर ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए अक्टूबर 2025 में गठित किया था। पुलिस ने शाहीन को श्रीनगर लाकर औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ जारी है।