आखिर कैसे सड़क पर सुरक्षित रहें यात्री? सड़क हादसे से फिर दहला जोधपुर…

जोधपुर एक बार फिर सड़क हादसे से दहल उठा है। रविवार रात 9:45 बजे ओसियां में भारतमाला रोड पर मूंगफली से लदे ट्रक की ट्रेलर से भीषण भिड़ंत हो गई। इस जबरदस्त टक्कर से वाहनों ने आग पकड़ ली, जो इतनी तेज फैली कि मिनटों में इन वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके चलते ट्रक के ड्राइवर समेत दो लोग जिंदा जल गए। आग कितनी भीषण थी इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि ट्रक की नंबर प्लेट भी जल गई और ड्राइवर का लाइसेंस तक चल गया जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई। हालांकि पुलिस ड्राइवर की शिनाख्त के अब दूसरे तरीके अपना रही है।

गांव वालों ने ही पंचायत की फायर ब्रिगेड और टैंकर का इंतजाम किया

ये हादसा रतन नगर से चंडालिया रोड (Jodhpur Bharatmala Accident) के बीच हुआ। जब ये आग लगी वैसे ही इसकी लपट दूर से ही आस-पास के गांव वालों को दिखी। जिसके बाद वे रोड पर आए। आनन-फानन में उन्होंने किसी तरह आग को बुझाने की कोशिश की। उन्होंने ओसियां ग्राम पंचायत की फायर ब्रिगेड को भी बुलाया। लेकिन उसमें आधा ही पानी था जिससे आग बुझी ही नहीं। इसके बाद गांव वालों ने ही खुद पानी के टैंकर का बंदोबस्त किया। जिसके बाद किसी तरह से आग से काबू पाया गया। लेकिन तब तक दोनों वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो चुके थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEnglish