दुबई एयर शो के दौरान भारतीय वायुसेना के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था। इस हादसे में तेजस के पायलट विंग कमांडर नामांश स्याल ने वीरगति प्राप्त की। शुक्रवार को हुए इस हादसे के बाद रविवार दोपहर करीब एक बजे उनकी पार्थिव देह को भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से गगल स्थित कांगड़ा हवाई अड्डे पर लाया गया।
परिवार साथ पहुंचा कांगड़ा
विंग कमांडर नामांश स्याल की पार्थिव देह के साथ उनके माता-पिता, पत्नी और बेटी भी उपस्थित रहे। कांगड़ा एयरपोर्ट पर जैसे ही विशेष विमान उतरा, माहौल गमगीन हो गया। उनकी पत्नी विंग कमांडर अफशां, जो स्वयं भारतीय वायुसेना में सेवाएं दे रही हैं, एयरफोर्स की वर्दी में पति की पार्थिव देह के साथ मौजूद रहीं। यह दृश्य हर किसी की आंखें नम कर गया।