रेल टिकट बुकिंग, UPI से लेकर LPG तक, आज 1 अक्टूबर से लागू हुए 5 बड़े नियम

अक्टूबर शुरू होते ही कई बदलाव अपने साथ लेकर आया है। 1 अक्टूबर 2025 से देशभर में नए नियम लागू हो रहे हैं, जो आम लोगों की जेब से लेकर उनकी रोजमर्रा की जिंदगी तक पर सीधा असर डालेंगे। 1 अक्टूबर 2025 से लागू हुए नए नियम में चाहे रेलवे टिकट बुकिंग हो, यूपीआई ट्रांजैक्शन हो,या फिर रसोईघर से जुड़े एलपीजी सिलेंडर में बदलाव हुए है। आइए जानें आज से नए बदलाव में क्या है?

रेल टिकट बुकिंग के नए नियम

रेल टिकट बुकिंग में भारतीय रेलवे ने 1 अक्टूबर 2025 से लागू हुए नए नियम के तहत रिजर्वेशन खुलने के बाद पहले 15 मिनट जनरल टिकट बुकिंग नियम पहले ऐसे लोग ही ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे, जिनका आधार वेरिफिकेशन हो चुका है। रेल टिकट बुकिंग नया नियम 1 अक्टूबर से IRCTC वेबसाइट या ऐप दोनों पर लागू होगा। आपको बता दें, यह नियम तत्काल बुकिंग पर लागू है। काउंटर से टिकट लेने वालों के लिए कोई बदलाव नहीं है।

UPI से जुड़े नए नियम

नए UPI नियम 2025 में UPI यूजर्स को अब P2P ट्रांजैक्शन फीचर में बदलाव का सामना करना पड़ेगा। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ने 29 जुलाई के एक सर्कुलर में इस बात की जानकारी शेयर की थी कि सबसे ज्‍यादा यूज किए जाने वाले यूपीआई फीचर्स में से पीयर टू पीयर (P2P) कलेक्ट ट्रांजैक्शन को हटाने जा रहा है। PhonePe, Google Pay और Paytm जैसे ऐप्स से यह सुविधा हटाई जा सकती है। यह कदम डिजिटल पेमेंट्स में सुरक्षा बढ़ाने और वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है।

LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव

LPG रेट चेंज अक्टूबर 2025 से दशहरा और दीवाली से पहले आम जनता को महंगाई का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली में पहले 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 1580 रुपये का मिलता था, जिसकी कीमत बढ़कर अब 1595.50 रुपये हो गई है। 19 किलो के कॉमर्शियल LPG सिलेंडर दाम में 15.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बता दें कि बीते कुछ महीनों में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की थी, लेकिन अक्टूबर के पहले दिन इनमें इजाफा किया गया है।

स्पीड पोस्ट की कीमत में बढ़ोतरी

1 अक्टूबर 2025 से लागू हुए नए नियम में डाक विभाग ने स्पीड पोस्ट सेवाओं के शुल्क में बदलाव किया है। कुछ क्षेत्रों में शुल्क घटाया गया है, लेकिन अधिकतर स्थानों के लिए दरें बढ़ा दी गई हैं। इसके साथ ही नई सुविधाएं जैसे कि OTP आधारित डिलीवरी, रीयल-टाइम ट्रैकिंग और ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू की गई हैं।

हवाई यात्रा से जुड़े नए नियम

1 अक्टूबर 2025 से लागू हुए नए नियम हवाई यात्रियों से जुड़ा हुआ है, क्योंकि बीते सितंबर महीने में हवाई ईंधन में हुई कटौती के बाद अब फेस्टिव सीजन में कंपनियों ने ATF Price में जोरदार इजाफा किया है। एयर टर्बाइन फ्यूल की कीमतों में इजाफा होने से एयरलाइंस की परिचालन लागत में बढ़ोतरी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEnglish