दो दिनों के विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफ़ा देने के बाद अब नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और नेपाली सेना ने प्रदर्शनकारियों को बातचीत के लिए बुलाया है.
लेकिन राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल हैं कहां? माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री ओली के इस्तीफ़े से अचानक पैदा हुए हालात में प्रशासन की बागडोर उन्हीं के हाथ में है.
राष्ट्रपति के सचिवालय के मुताबिक़, जब प्रदर्शनकारी महाराजगंज स्थित शीतल निवास में घुस गए, तो नेपाली सेना ने उन्हें (राष्ट्रपति) वहां से निकल जाने की सलाह दी, क्योंकि उनकी सुरक्षा को ख़तरा पैदा हो सकता था.
राष्ट्रपति को नेपाल आर्मी की सुरक्षा प्राप्त थी. उन्होंने शाम छह बजे एक अज्ञात स्थान से ‘जेन ज़ी’ आंदोलन के प्रतिनिधियों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया.
नेपाली सेना ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि राष्ट्रपति को कहां ले जाया गया और वह इस समय कहां हैं.
नेपाली आर्मी के प्रवक्ता राजाराम बासनेत ने बीबीसी को बताया कि उन्हें राष्ट्रपति समेत किसी भी शीर्ष नेताओं की लोकेशन के बारे में नहीं पता.
पूर्व चीफ़ सेक्रेटरी लीलामणि पौडियाल ने बीबीसी को बताया कि उनका मानना है कि राष्ट्रपति ही इस समय देश चला रहे हैं, जोकि संविधान के अनुसार सेना के सुप्रीम कमांडर भी हैं.