ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का ऐलान, शुभमन गिल होगे वन डे के कप्तान

DUBAI, UNITED ARAB EMIRATES - SEPTEMBER 21: Shubman Gill of India warms up ahead of the Asia cup match between India and Pakistan at Dubai International Stadium on September 21, 2025 in Dubai, United Arab Emirates. (Photo by Francois Nel/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए आज 4 अक्टूबर को भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। भारत की वनडे टीम के भी कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को बनाया गया है। भारतीय टीम को 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।

BCCI ने टीम चयन की मीटिंग में 26 साल के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को वनडे टीम के कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) भी वनडे टीम में शामिल किए गए हैं। टेस्ट के बाद वनडे से भी रोहित शर्मा से कप्तानी छीन ली गई है। लेकिन, रोहित शर्मा अब स्पेशलिस्ट बैटर के तौर पर खेलेंगे। बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर को वनडे में उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे टीम चयन की घोषणा करने के साथ मुख्य चयनकर्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाने पर सवाल पूछा गया- जिसमें कहा गया कि हमारे लिए रोहित को कप्तानी से रिप्लेस करने का फैसला लेना आसान नहीं था, भले ही उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब ना भी जीता होता तब भी ये फैसला हमारे लिए कठिन होता।

लेकिन आपको कभी-कभी आगे की तरफ देखना होता है कि आप अभी कहां खड़े हो और टीम की जरूरत क्या है। हम साल 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले कप्तानी में बदलाव करने चाहते थे और यही हम सभी के विचार भी थे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित शर्मा कप्तानी से हटे या हटाए गए, ये स्पष्ट नहीं है। हालांकि मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajeet Agarkar) के बयान से ऐसा लगता है कि उन्हें शायद कप्तानी से हटाया गया है। अजीत अगरकर ने टीम की घोषणा के दौरान जोर देकर कहा कि चयनकर्ता तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान रखने के पक्ष में नहीं थे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 19 अक्टूबर को शुभमन गिल बतौर कप्तान वनडे में पहला मैच खेलेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा। दूसरा वनडे मैच एडिलेड में 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं तीसरा व अंतिम वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा।

પ્રતિશાદ આપો

તમારું ઇમેઇલ સરનામું પ્રકાશિત કરવામાં આવશે નહીં. જરૂરી ક્ષેત્રો ચિહ્નિત થયેલ છે *

guગુજરાતી