Anta By-Election: अंता रोड शो में पहली बार साथ आए वसुंधरा राजे-भजन लाल शर्मा, भीतरी कलह पर भी दे डाला सबके सामने ये जवाब!

Bhajan Lal Sharma Road show: राजस्थान के बारां जिले की अंता सीट पर 11 नवंबर को उपचुनाव होने को है। कांग्रेस के बड़े-बड़े दिग्गजों के बाद अब बीजेपी के दिग्गजों ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली है। गुरुवार को अंता उपचुनाव को लेकर पहली बार बीजेपी (CM Bhajan Lal Sharma Road show) का एक भव्य रोड शो हुआ और पहली ही बार CM भजनलाल शर्मा के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) दिखाई दीं। जी हां CM भजनलाल शर्मा रोड शो के दौरान जिस रथ पर सवार थे, इसी रथ पर उन्हीं के साथ, उन्हें के बगल में वसुंधरा राजे मौजूद थीं। अब पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान मुख्यमंत्री के एक साथ आने से एक संदेश तो साफ-साफ विपक्ष को चला गया है कि बीजेपी में कोई अंतर्कलह नहीं है। चुनाव है, सब साथ हैं, सब साथ मिलकर लड़ रहे हैं। क्योंकि इसका संकेत खुद वसुंधरा राजे ने रोड शो (Vasundhara Raje Anta Road Show) के दौरान अपने बयान में दे दिया है।

क्या कहा वसुंधरा राजे ने?

दरअसल रोड शो के दौरान वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस के बीजेपी में अंतर्कलह वाले आरोपों पर इशारे ही इशारे में जवाब दे दिया। उन्होंने कहा कि अभी तक लोग यह कहते थे कि अपनी समस्या लेकर हम कहां जाएं, किसके पास जाएं, कुछ समझ में नहीं आता, तो मैं इसका आपको जवाब दे देती हूं। आपको कहीं नहीं जाना, आपको सिर्फ हमारे भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन (Morpal Suman) जी के पास आना है। सब काम बनेगा, सब काम होगा। वसुंधरा राजे के इस बयान का समर्थन CM भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने भी किया। जब भजन लाल शर्मा ने लोगों को संबोधित किया तो उन्होंने भी यही कहा कि वह वसुंधरा राजे की बात का समर्थन करते हैं। आप लोगों को कहीं किसी के पास नहीं जाना, आप लोगों को अपनी समस्याएं लेकर मोरपाल सुमन जी के पास जाना है।

वसुंधरा-भजन लाल शर्मा ने गिनाई बीजेपी की उपलब्धियां

अंता के चुनावी महासमर में डुबकी लगाते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अंता की जनता को अपने किए गए कामों का ब्यौरा गिनवाया। साथ ही उन्होंने भाजपा के राजस्थान में किए गए कामों की उपलब्धियां भी गिनवाई।

हर समाज को साध गईं राजे

वसुंधरा राजे अंता की जनता की नब्ज़ अच्छी तरह जानती हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने रोड शो के दौरान बैरवा समाज को भी साधने की पूरी कोशिश की। दरअसल मुख्यमंत्री के रोड शो में उनके साथ रथ पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा भी सवार थे। वसुंधरा राजे ने बैरवा समाज को संकेत देकर कहा हमारे साथ इस रथ पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा (Premchand Bairwa)भी सवार हैं। यह अपना कीमती समय निकालकर हमारे साथ यहां पर मोरपाल सुमन के लिए प्रचार करने के लिए आए हैं। वह खुद आप लोगों तक पहुंच कर बातचीत कर रहे हैं। इसलिए बैरवा समाज भी हमारे साथ है लेकिन हम चाहते हैं कि हम सभी समाज और वर्ग को एक साथ लाएं और इस चुनाव को जीते ताकि आपको कहीं और जाने की जरूरत ना पड़े। वसुंधरा राजे ने कहा आप मोरपाल सुमन के पास जाएं, विधायक भी आपका होगा, सांसद भी आपका होगा और सरकार भी आपकी होगी इसलिए आपका काम सबसे पहले और जल्द से जल्द होगा।

लोगों ने जगह-जगह फूल बरसा कर किया भव्य स्वागत

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर से दोपहर 11:00 बजे सबसे पहले झालावाड़ पहुंचे। फिर यहां से बारां के मंगरौल हेलीपैड पहुंचे। यहां से 2:00 बजे सुभाष चौक से CM भजनलाल शर्मा का रोड शो शुरू हुआ। भजन राज शर्मा के रथ पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन, सांसद दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे। इस पूरे रोड शो के दौरान भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था। इस रोड शो में हजारों लोगों की भीड़ जुटी। लोगों ने जगह-जगह फूल बरसाकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का स्वागत किया। कई लोग तो अपने घरों से ही भजन राज शर्मा के रथ पर फूल फेंक कर उनका स्वागत कर रहे थे। इतना ही नहीं मुस्लिम समाज ने भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के रोड शो का जेसीबी से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यह रोड शो सुभाष चौक से निकलकर आजाद चौक होते हुए सीसवली तिराहे तक पहुंचा।

अंता सीट से 15 उम्मीदवार मैदान में लेकिन मुकाबला त्रिकोणीय

अंता विधानसभा सीट का उपचुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है। क्योंकि इस सीट पर वैसे तो 15 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं लेकिन नरेश मीणा (Naresh Meena) के निर्दलीय ताल ठोकने से यह मुकाबला त्रिकोणीय हो चला है। कांग्रेस की तरफ से प्रमोद जैन भाया प्रत्याशी हैं तो बीजेपी की तरफ से मोरपाल सुमन प्रत्याशी है लेकिन नरेश मीणा की अंता में लोकप्रियता को देखते हुए सियासी जानकारों का कहना है कि इस चुनावी महासमर में किसकी किस्मत बदलेगी, यह तो 14 नवंबर को नतीजे के साथ ही पता चल पाएगा।

પ્રતિશાદ આપો

તમારું ઇમેઇલ સરનામું પ્રકાશિત કરવામાં આવશે નહીં. જરૂરી ક્ષેત્રો ચિહ્નિત થયેલ છે *

guગુજરાતી