‘किलर’ कफ सिरप पर सख्त एक्शन: महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु में बैन

मध्य प्रदेश और राजस्थान में Coldrif Syrup के SR-13 बैच से बच्चों की मौतों के बाद महाराष्ट्र फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने कफ सिरप की बिक्री, वितरण और उपयोग पर तुरंत रोक लगा दी है। यह कार्रवाई बच्चों की सुरक्षा के लिए की गई है। महाराष्ट्र सरकार ने स्पष्ट किया कि जिन लोगों के पास यह जानलेवा कफ सिरप है, उन्हें इसकी जानकारी औषधि नियंत्रण अधिकारियों को तुरंत देनी होगी।

उत्तर प्रदेश में ColDrif Syrup की जांच आदेशित

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के ड्रग्स विभाग ने राज्यभर के मेडिकल स्टोर्स और फार्मा कंपनियों में मौजूद कफ सिरप के नमूने लेने और जांच के आदेश जारी किए हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि खतरे वाले सिरप को तुरंत जब्त किया जाए। यह कदम राज्य सरकार की कार्रवाई के तहत लिया गया है ताकि मासूमों की मौत जैसी घटनाओं को रोका जा सके।

मध्य प्रदेश और राजस्थान में मौतों का दर्द

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश में अब तक Coldrif Syrup के सेवन से करीब 16 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि राजस्थान में 3 बच्चों की जान गई है। बच्चों की मौतों के बाद राज्य सरकारें कड़े कदम उठा रही हैं। जानलेवा कफ सिरप ने पूरे देश में चिंता बढ़ा दी है।

પ્રતિશાદ આપો

તમારું ઇમેઇલ સરનામું પ્રકાશિત કરવામાં આવશે નહીં. જરૂરી ક્ષેત્રો ચિહ્નિત થયેલ છે *

guગુજરાતી