कोलकाता टेस्ट: साउथ अफ्रीका 159 पर ऑलआउट, बुमराह की घातक गेंदबाज़ी में 5 विकेट

साउथ अफ्रीका की टीम कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में 159 रन पर ऑलआउट हो गई है। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, लेकिन टीम ने पहले ही घंटे में ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे।

टी-ब्रेक तक टीम के 8 बैटर्स पवेलियन लौट चुके थे। आखिरी सेशन के तीसरे ही ओवर में बुमराह ने साइमन हार्मर और केशव महाराज के विकेट लेकर अफ्रीकी टीम को ऑलआउट कर दिया।

बुमराह ने टेस्ट करियर में 16वीं बार पारी में 5 विकेट झटके हैं। मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले। एक विकेट अक्षर पटेल के खाते में गया। ओपनर ऐडन मार्करम ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए।

પ્રતિશાદ આપો

તમારું ઇમેઇલ સરનામું પ્રકાશિત કરવામાં આવશે નહીં. જરૂરી ક્ષેત્રો ચિહ્નિત થયેલ છે *

guગુજરાતી